की बात’ कार्यक्रम को भाजपा बनाएगी लोकसभा चुनाव में अपना हथियार
शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की आराधना
इस मौके पर प्रखंड मुख्यालय, एसडीपीओ कार्यालय व थाना परिसर बड़कागांव झंडोत्तोलन कार्यक्रम में प्रमुख फुलवा देवी, उपप्रमुख बचनदेव कुमार, जिप सदस्य सुनिता देवी, यासमीन निशा, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, बीडीओ जितेंद्र कुमार पांडेय, सीओ अमित किस्कु, इंस्पेक्टर नीरज सिंह, थाना प्रभारी बिनोद तिर्की, एसआई अभय कुमार, अजीत सिंह, विजय कुमार सिंह, के अलावे पंसस रितेश कुमार ठाकुर आदि ने झंडा फहराया. वहीं शैक्षणिक संस्थानों, क्लबों और धार्मिक स्थलों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना भक्तिभाव की गई. इसे भी पढ़ें: वीर">https://lagatar.in/democratic-republic-was-achieved-by-sacrifice-and-sacrifice-of-brave-sons-chandra-kishore-oraon/">वीरसपूतों के त्याग एवं बलिदान से लोकतांत्रिक गणराज्य मिला : चंद्र किशोर उरांव [wpse_comments_template]